दिल्ली के CM केजरीवाल का तेजी से घट रहा है वजन

      

शुमन/ स्पर्श

(ग्रेटर नोएडा) ईडी की रिमांड पर सुप्रीम कोर्ट ने CM केजरीवाल को 28 मार्च को जेल भेज दिया गया। आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी  पर रहने वाले पहले CM है जो जेल गए है। केजरीवाल को इस से पहले उनको 9 समन जारी किये गए।आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई ।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि अब तक केजरीवाल का वजन काफी घटा। 21 मार्च को गिरफ्तार होने के बाद केजरीवाल  का साडे चार किलो वजन कम हुआ । डॉक्टर्स ने इस बात पर चिंता जताई है। हालांकि , तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार केजरीवाल का स्वास्थ्य एक दम ठीक है ।

आप मंत्री आतिशी ने कहा, अरविंद केजरीवाल को गंभीर डायबिटीज है। स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद, वह देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे। गिरफ्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है। यह बहुत चिंताजनक है। आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही है। अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेगा।’

About Post Author