राहुल गांधी को कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा

राहुल गांधी को कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा

राहुल गांधी को कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा

रोशन पाण्डे। राहुल गांधी को 2019 में मोदी समाज पर दिए गए भाषण के चलते, 2 साल की सजा सुनाई गई, हालाकि इस मामले में राहुल गांधी को तुरंत जमानत भी मिल गई, आपको बता दे साल 2019 में राहुल गांधी ने मोदी समाज को चोर कहते हुए संबोधित किया था, उन्होंने ने बयान दिया था की “सारे चोर मोदी ही क्यों होते है” इस भाषण के चलते मोदी समाज में इसपे अपनी प्रतिक्रिया दी और राहुल गांधी पर मानहानि की मुकदमा भी कर डाला, इस मुकदमे के चलते राहुल गांधी को कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाई गई, जिसमे राहुल गांधी को जमानत मिल चुकी है, राहुल गांधी को जमानत के बाद, कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया साइटों पर DP को बदल दिया गया है, कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया की वर्तमान DP में राहुल गांधी की फोटो के साथ “डरो मत” लिखा गया है, पार्टी के नेताओ का कहना है की यह उन्होंने विपक्ष पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए पीछे ना हटने के लिए लगाया है और “कुछ भी कर लो कांग्रेस नही डरेगी” इसी मंत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया है, इसी के साथ उल्टा चश्मा और प्रज्ञा का पन्ना की चीफ प्रज्ञा मिश्रा ने ट्वीट करके इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी और एक पुराने भाजपा नेता के दिए गए बयान पर भी सवाल उठाए, प्रज्ञा ने ट्वीट किया की “सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यो होता है’ ?  कहने पर राहुल गांधी को 2 साल की सजा हुई है। ‘साभी आतंकी मुसलमान ही क्यों होते हैं’..ये कहने वालों के खिलाफ भी मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

About Post Author

आप चूक गए होंगे