Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की रिकॉड तोड बढोतरी

केंद्र सरकार

केंद्र सरकार


अनुराग दुबे : देश में एक तरफ लागातार कोरोना के मामले बढ रहे हैं, तो दूसरी तरफ कोरोना के नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से अपना पैर पसार रहा है। देश के लगभग हर राज्य में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र कोरोना के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिसा, गोवा, केरल, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु सहित बिहार में भी मामले तेजी से बढ रहे हैं। इन राज्यों में बढते कोरोना के मामलों के बजह से स्वास्थय मंत्रालय की चिंता बढ गई है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी कोरोना पॉजीटिव पाए गये हैं, सीमओ ने कल ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में जो भी आया है वो अपना जाँच करा ले। कोरोना ने अपनी तफ्तार फिर से पकड ली है। स्वास्थय मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार देश में 58097 मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं। जिस प्रकार देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ रहे हैं। इनको देखकर लग रहा है कि देश एक बार फिर से ल़ॉकडाउन की तरफ जा सकता है। वहीं बढते मामलों को देखते हुए राज्यों ने अपने स्तर पर दामन थाम लिया है। सभी राज्यों ने अपने स्तर पर पाबंदिया लगानी शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड जैसे राज्यों ने पाबंदिया लगानी शुरू कर दिया है। कल देर रात में बिहार सरकार द्वारा गाईडलाइन जारी किया गया, इस गाइडलाइन में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कुल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। उच्चतर कक्षायें 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगी। जिम, पार्क, मॉल, रेस्टुरेंट बंद रहेंगें। सभी लोंगो को मास्क लगाके निकलना होगा, नहीं तो प्रशासनिक कारवाई हो सकती है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बीते दिनों जनता दरबार लगाया था, उस जनता दरबार में करीब 166 लोग आए थे। उनलोगों में 6 लोग कोरोना पॉजीटिव निकल गए, इसके बाद जनता दरबार में डर का माहौल समा गया। फिर सरकार को तुरंत एक्सन लेना पडा। अब सभी राज्य सरकारें चौकन्ना हो गयी हैं।

Exit mobile version