Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

देश में कोरोना ने 10 फीसदी मारी उछाल, मामले 37 हजार पार

कोरोना

कोरोना

देश में कोरोना के 24 घंटे में आए मामले 37 हजार में 124 मरीजों मे दम तोड़ दिया है। वहीं बाकि मरीजों का उपचार किया जा रहा है। बीते साल की भांति एक्टिव केसों की संख्या बढ़े ग्राफ में सामने आने लगा है। देश में अब तक के कुल मामले 3 करोड़ 49 लाख 261 हो गए है। जबकि 4 लाख 82 हजार 14 लोगों ने इस भयंकर महामारी में जान गवां दी है। एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ ओमिक्रॉन ने मानव जीवन को भयावही स्थिति में डाल दिया है। हाल ही में चौकानें वाली रिपोर्ट सामने आई कि पंजाब के पटियाला शहर के मेडिकल कॉलेज में 100 से अधिक बच्चे कोरोना पॉजीटिव हुए है। इसके पहले बिहार के पटना में करीब 84 डॉक्टर व मेडिकल कर्मचारी संक्रमित हुए थे। इस संकट की स्थिति में आखिर उपाय क्या होगा। कैसे जनजीवन सुरक्षित रह पाएगा। इस पर स्वीस्थ्य टीम और शोधार्थी लगातार प्रयासरत्न है। खबरों के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की टैस्टिंग रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। इससे पहले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। कोरोना ने साल 2022 के शुरुआती दौर में 10 फीसदी की उछाल मार दी है। आखिर जीवन की रक्षा करने का सवाल खड़ा हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जानकारी दी है वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि उनमें अभी इसके हल्के लक्षण हैं. केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, “मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं. मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं.”

Exit mobile version