Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कोरोना औऱ ओमिक्रॉन की ताजा रिपोर्ट जारी,

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

 

  देश में 24 घंटे में नए कोरोना मामलों की संख्या 58 हजार 97 हो गई है। जबकि 534 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ ओमिक्रॉन मानव जीवन के सामने काल बनकर खड़े है। ओमिक्रॉन के नए मामलों समेत कुल संख्या 2135 के करीब पहुंच गई है।

दरअसल कोरोना रूपी वैश्विक महामारी ने जनजीवन की दैनिक कृत्यों को ठप करवा दिया है। साल 2020-21 की तरह स्थिति बनने के आसार सामने आने लगे है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 14 हजार के पार पहुंच गई है जबकि संक्रमण की चपेट में आने के बाद जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4 लाख 82 हजार 551 हो गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना ने बड़ा विस्फोट किया है। 58 हजार से अधिक मामलों में 15 हजार 389 मरीज स्वस्थ्य हुए है।

 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 मरीज स्वास्थ्य हो चुके है। भारत विश्व का पहला ऐसा देश है जहां कोविड रोधी टीकाकरण ने सबसे अधिक संख्या में टीकाकरण किया है। देश में टीकारण की कुल संख्या 147 करोड़ के लगभग हो गई है। बीते दिन करीब 96 लाख 43 हजार डोज दी गई है, जिनमें पहली और दूसरी खुराक शामिल है। अब तक कुल वैक्सीनेशन 147 करोड़ 72 लाख 8 हजार 846 हो चुकी है। वहीं ओमिक्रॉन वेरिएंट के ताजा मामले 21 के पार हो गए है, जिनमें महाराष्ट्र पहले स्थान पर है।  ग्राफ के मुताबिक, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले 653, ठीक हुए मरीजों की संख्या 259, दिल्ली 464-57, केरल 185-58, राजस्थान 174-88, गुजरात 154-96, तमिलनाडु 121-108, कर्नाटक 77-25, मध्यप्रदेश 9-9, उत्तराखंड 8-5, पंजाब 2-2, उत्तर प्रदेश 31-4 कुल मिलाकर देश के करीब 23-24 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले 2135 के करीब पहुंच चुके है। जिनमें 826 ठीक हो गए है।

Exit mobile version