सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस का किनारा, बीजेपी ने घेरा

राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा ने एक बार फिर से विवादित बयान देकर पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पूर्वोत्तर के लोग चीन जैसे लगते हैं। साथ ही दक्षिण भारत में रहने वाले अफ्रीका जैसे दिखते हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जैसे-जैसे लोकसभा के चुनाव आगे बढ़ते जा रहे है वैसे-वैसे ही कांग्रेस के चेहरे से नकाब उतर रहा है। उन्होंने कहा पित्रोदा का बयान भारतीयों के अस्तित्व को लेकर उठाया गया है। कांग्रेस के नेता को भारत के बारे में ज्ञान नहीं है।
वहीं बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद का कहना है कि यह कांग्रेस की हार की हताशा है जो कि भारत और उसकी विरासत को नहीं समझते हैं। पित्रोदा राहुल गांधी के सलाहकार है अब एक बात समझ में आ गई कि राहुल गांधी क्यों बकवास करते हैं।
दूसरी तरफ अभिनेत्री और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने भी बयान को लेकर ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनकी पूरी विचारधारा बांटो और राज करो पर आधारित है। भारतीयों को चीन और अफ्रीकी कहना घृणित है। कांग्रेस को शर्म करना चाहिए।
इसी के साथ की सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि इस तरह के बयान से कांग्रेस खुद को पूरी तरह से अलग करती है।