राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की पुष्टि,  ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख ने कहा- हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत



राजतिलक शर्मा

 
(ग्रेटर नोएडा)


अब इस खबर की पूरी तरह से पुष्टि हो गई है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो चुकी है। यह जानकारी ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख ने दी है। उनकी तरफ से बताया गया है कि हेलीकॉप्टर से रईसी अन्य कई लोगों के साथ अजरबैजान जा रहे थे। रास्ते में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हे तबरीज ले जाया जा रहा है। पीर-होसैन कौलीवंद का कहना है कि कोहरे और बारिश के बीच रात में ही तलाशी अभियान शुरु कर दिया था। यह दुखद दुर्घटना उस समय हुई जब राष्ट्रपति और उनका दल अज़रबैजान में एक बांध का उद्घाटन करने के बाद लौट रहे थे राष्ट्रपति रईसी के साथ विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन, तबरीज़ मोहम्मद अली अल-ए-हाशेम, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती और राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम और चालक दल के सदस्य मारे गए।
वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है कि इस दुर्घटना के पीछे कहीं इजरायल का तो संबंध नहीं है। माना जाता है कि अजरबैजान और इजरायल के बीच संबंध काफी मधुर हैं। इजरायल ने अजरबैजान को काफी हथियार सप्लाई किए थे। दूसरी तरफ इजरायल की तरफ से बयान आया है कि ईरान के राष्ट्रपति की मौत के पीछे उसका या मौसाद का कोई भी हाथ नहीं है। दूसरी तरफ इजरायल के धर्म गुरुओं की रईसी की मौत पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि शैतान का अंत हुआ।

About Post Author

आप चूक गए होंगे