Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे के घर और ऑफिस पर सीबीआई का छापा

चिदंबरम

चिदंबरम

अंकित तिवारी: (ग्रेटर नोएडा) मंगलवार सुबह सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्तिक के घर और ऑफिस पर छापेमारी की। यह छापेमारी उनके मुंबई और दिल्ली के अलावा तमिलनाडु के चेन्नई और शिवगंगा स्थित आवास पर की गई है। आपको बता दें कि कार्तिक चिदंबरम पर कई मामले दर्ज है। Foreign Investment Promotion Board की क्लियरेंस मिलने का भी मामला है जो कि 305 करोड़ के करीब विदेशी फंड भी शामिल है। यह घटना तब की है जब पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे। इन मामलों को लेकर यह छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने कार्ति पर एक नया मामला दर्ज किया है जो यह मामला विदेशों से मिले पैसे से जुड़ा है। ये पैसा वर्ष 2010 से 2014 के दौरान प्राप्त किया गया था। जिसके कारण सीबीआई ने शक के आधार पर छापेमारी की है। इस साल मार्च में निचली अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में चली सुनवाई के बाद कार्ति को जमानत दे दी थी और देश से बाहर जाने की अनुमति भी दे दी थी। यह मामला सीबीआई और ईडी की और से कार्तिक के खिलाफ दर्ज किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की और से दाखिल केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्तिक आरोपित हैं। कार्तिक के चेन्नाई स्थित आवास के अलावा दिल्ली में भी छापेमारी हुई है।

Exit mobile version