यमुना एक्पप्रेसवे पर कोहरे के कारण कंटनेर में घुसी बस, एक की मौत, कई दर्जन यात्री घायल

घायल यात्री
(ग्रेटर नोएडा) यूपी के गौतम बुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेव वे पर घने कोहरे के बीच एक बस कंटेनर में पीछे से घुस गई। इस सड़क हादसे में एक यात्री की मौत हो गई वहीं कई दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार सुबह गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास हुआ जब आगे चल रहे कंटनेर के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को कड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दनकौर थाना पुलिस का कहना है कि । कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस कारण बस ग्रिल तोड़ती हुई 30 से 40 फीट गहरी खाई में पहुंच गई। हादसे में दो दर्जन लोग घायल हो गए। इसमें एक की मौत हो गई। बस में 60 यात्री सवार थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है।