बृजभूषण की मुश्किलें बढ़ेंगी, दिल्ली पुलिस दर्ज करेगी FIR

लवी फसंवाल। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज होगी। इस बात की पुष्टि SG ने सुप्रीम कोर्ट से की। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा, कि महिला पहलवान बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग कर रही हैं। इसको लेकर महिला पहलवान कई दिनों से धरना प्रदर्शन भी कर रही हैं। आपको बता दें कि महिला पहलवानों के धरना प्रदर्शन के मामले में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की FIR दर्ज कराने को कहा। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट में भी दी है। महिला पहलवान बीते कई दिनों से धरने पर बैठी हैं और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर भी की है। याचिका में मांग रखी गई की कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ याचिका दायर की जाए। जिसको लेकर पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने मामले की FIR दर्ज करने को कहा। वहीं वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से अपील की कि वह महिला पहलवानों की सुरक्षा के लिए कड़े दिशा- निर्देश जारी करें। मामले की मॉनिटरिंग के लिए सेवानिवृत्त पीठ की को नियुक्त किया जाए। वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट में उपस्थित हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि, यह सारा मामला पुलिस द्वारा देखा जाएगा। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को हलफनामा पेश करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा इस हलफनामे में लड़कियों की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों की संपूर्ण जानकारी और नाबालिग लड़कियों पर खतरे की समीक्षा का वर्णन हो। सभी महिला पहलवानों के साथ ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया व अन्य कई पहलवान ब्रजभूषण के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। जिसमें उनका धरना प्रदर्शन जंतर-मंतर पर जारी है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे