रक्तदान महादान: ग्रेटर नोएडा के रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया रक्त शिविर

रोटरी क्लब

रोटरी क्लब

ग्रेटर नोएडा के रोटरी क्लब ने रक्तदान महादान के अभियान को सजक बनाने के लिए रक्त शिविर लगाया। क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व आर डब्ल्यू ए अल्फा 2 के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर ( नियर के बी कॉम्प्लेक्स ) अल्फा 2 मार्केट के समीप लगाया गया है। रक्तदान महादान के अभियान का हिस्सा बनने वाले 20 दानकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। वहीं, क्लब सदस्य अमित शर्मा ने बताया कि रक्तदान करने से खून की कोई कमी नहीं होती है और लगभग 48 घंटे में दुबारा से नया खून बन जाता है। जिससे शरीर में होने वाली कई बीमारियां भी समाप्त हो जाती है । एकबार रक्तदान करने से आप दो लोगों का जीवन बचा सकते हैं । उल्लेखनीय है, रक्तदान को महादान की श्रेणी मिलने की स्पष्ट अर्थ है कि जीवन की रक्षा करने का दायित्व निभाना। किसी जरूरत मंद के जीवन की रक्षा करना सबसे बड़ा दान माना जाता है। गौरतलब है, रक्त दान महादान के अलावा कई ऐसे दानवीर है जिन्होंने अपने शरीर के मुख्य पार्ट को दान कर मानव जीवन को बचाया है। आज के इस कैंप में क्लब की ओर से अशोक अग्रवाल ,मुकुल गोयल ,विनय गुप्ता ,कपिल शर्मा ,विकास गर्ग , अमित शर्मा ,परविंदर चौहान ,सौरभ अग्रवाल व आर डब्ल्यू ए की तरफ़ से भारती रावत, निशा ठाकुर और राजवीर भाटी समेत अन्य लोगों की उपस्थिति रही। ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब का संचालन मुकुल गोयल कर रहे है। मुकुल ने अपील करते हुए कहा कि रक्तदान अभियान में अधिक से अधिक लोग जुड़कर सहयोग करें। इसके अलावा उन्होंने कहा क जांच के बाद ही रक्तदान को स्वीकार किया जाएगा। कोविड के लक्षण वालों का रक्त नहीं लिया जाएगा।

About Post Author

आप चूक गए होंगे