बाइडन ने पाकिस्तान को माना सबसे खतरनाक देश, हंगरी पर भी साधा निशाना

जो बाइडन

जो बाइडन

निवेदिता शर्मा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हमेशा अपनी भाषणों में दक्षिणी देशों में लोकतंत्र की खराब स्थिती पर बयान देते रहे हैं। अबकी बार उन्होंने पाकिस्तान को सीधे-सीधे टारगेट किया है। हांलाकि उन्होंने इस कड़ी में इटली और हंगरी जैसे देशों पर भी निशाना साधा है। बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया है। उन्होंने कहा है कि इस देश में परमाणु हथियारों पर कोई नियंत्रण नहीं है, इस देश ने बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार जुटा रखे हैं। दरअसल अमेरिकी मध्यावधि चुनाव के लिए एक फंड जुटाने के कार्यक्रम के दौरान बाइडेन ने पाकिस्तान को लेकर ये बड़ा बयान दिया। उनका ये बयान अमेरिका के साथ संबंध सुधारने के शहबाज शरीफ सरकार के प्रयास के लिए एक झटके के रुप में देखा जा सकता है। और इसके बाद एक बार फिर अमेरिका-पाकिस्तान रिश्तों में बड़ी दरार सामने आ गई है। हालांकि, युएस प्रेसीडेंट की ये टिप्पणी अमेरिका की राष्ट्रिय सुरक्षा रणनीती जारी होने के दो दिन बाद आई है। पाकिस्तान को लेकर बाइडेन का ये बयान उस वक्त आया है जब दुनिया में न्यूक्लियर वॉर को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है। बता दें कि बुधवार को बाइडेन प्रशासन ने रूस और चीन द्वारा अमेरिका के लिए खतरे को रेखांकित करते हुए कांग्रेस द्वारा अनिवार्य प्रमुख सुरक्षानीति दस्तावेज जारी किया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में कहा गया है कि चीन और रूस जिन्होंने इस साल की शुरुआत में नो-लिमिट पार्टनरशिप की घोषणा की थी, वे एक-दूसरे के साथ तेजी से जुड़े हैं।

About Post Author