Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भूपेंद्र पटेल बनेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री, विधायकों ने दिया समर्थन

भूपेंद्र पटेल बनेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री

भूपेंद्र पटेल बनेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री

गुजरात में बीजेपी ने बहुमत से जीत हासिल की है। अब गुजरात में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में भूपेंद्र पटेल को विधायकों का समर्थन मिला। जिसके बाद अब भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभालेंगे।बता दें कि विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। ऐेसे में शंकर चौधरी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसे सभी का समर्थन मिला। अब कुछ ही देर में भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। बता दें कि गुजरात विधानसभा में बीजेपी की जीत के बाद पूर्ण रूप से कयास लगाएं जा रहे थे कि भूपेंद्र पटेल को ही अगला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा ऐसे में अब ये कयास पूर्ण हुए और भूपेंद्र पटेल के नाम पर विधायकों ने पूर्ण सहमति जताई। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय रूपाणी ने कहा है कि ‘भाजपा की बैठक में भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से नेता बनाया गया है। भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आने वाले 5 साल में गुजरात का और विकास होगा और यहां की जनता की अपेक्षा पूरी होगी। अब गुजरात के कैबिनेट पर हर किसी की नजर है ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भूपेंद्र पटेल किन विधायकों के साथ मिलकर अपनी सरकार बनाएंगे। वही इसे लेकर गांधीनगर से नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल ने कहा कि ‘ये सभी गुजरातियों के लिए बड़ा दिन है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बनी है। विधायक दल की बैठक में पार्टी का जो भी फैसला होगा उसे सभी 157 विधायक स्वीकार करेंगे। हम सब ये ही मानते हैं कि पार्टी का नेतृत्व ही गुजरात को और मजबूती देगा।

Exit mobile version