अर्जेंटीना ने फिर तोड़ा नीदरलैंड का सपना, अंतिम चार में जगह बनाने में सफल

अर्जेंटीना ने फिर तोड़ा नीदरलैंड का सपना

अर्जेंटीना ने फिर तोड़ा नीदरलैंड का सपना

कतर में चल रहे फीफा विश्व कप अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया और एक एक 26 टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। इनमें से कई दिग्गज टीमें भी शामिल हैं। विश्व कप से बाहर होनेवालों में जहां जर्मनी और स्पेन की टीमें पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं अब भारत की सबसे फेवरेट टीम ब्राजील भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। बीती रात क्वार्टर फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। क्रोएशिया अपने गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पेनल्टी शूटआउट में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा। टीम के स्टार रहे लिवाकोविच जिन्होंने नियमित समय में ब्राजील के किसी भी शॉट को गोल में नहीं बदलने दिया।नियमित समय के बाद अतिरिक्त समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहा जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ, मैच को यहां तक पहुंचाने में क्रोएशियाई गोलकीपर लिवाकोविच की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने पूरे मुकाबले के दौरान कई बेहतरीन बचाव कर पेनल्टी शूटआउट की अंतिम चुनौती में रोड्रिगो और मार्किन्होस के गोल बचाये। वहीं, देर रात खेले गए दूसरे मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम नीदरलैंड पर भारी पड़ी। अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अर्जेंटीना का मुकाबला अब सेमीफाइनल में क्रोएशिया से होगा इससे पहले अर्जेंटीना की टीम मैच के 80वें मिनट से तक 2-0 से आगे थी, अर्जेंटीना के नेहुएल मोलिना ने 35वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई, इसके बाद मेसी ने 73वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया। लेकिन आखिरी 10 मिनट में नीदरलैंड ने पासा पलटा, नीदरलैंड के वाउट वेगोर्स्ट ने लगातार दो गोल करते हुए स्कोर बराबरी पर ला दिया। उन्होंने 83वें मिनट में टीम का पहला गोल किया और फिर एक्स्ट्रा टाइम में स्कोर 2-2 कर दिया हालांकि, पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना की टीम नीदरलैंड पर भारी पड़ी, इस मुकाबले में लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप में अपना 10वां गोल दागा, वह फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 4 गोल कर चुके हैं।

About Post Author