भारतीय किसान यूनियन (अ) राजनीतिक ने गाजियाबाद के डीएम को सौपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन (अ) राजनीतिक

भारतीय किसान यूनियन (अ) राजनीतिक

बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजेश चौहान के आदेश पर पूरे प्रदेश के प्रत्येक मुख्यालय पर जिला अध्यक्षों के माध्यम से किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन गाजियाबाद के जिलाधिकारी को दिया गया। इस मौके पर मास्टर मनोज ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजेश चौहान का आदेश अनुसार किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रत्येक मुख्यालय पर एक ज्ञापन देने का कार्य किया गया है जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याएं जैसे बेमौसम धान की फसल बर्बाद होने के कारण किसानों को मुआवजा दिया जाए किसानों के बकाया गन्ना भुगतान का पेमेंट किया जाए आवारा पशुओं से किसानों के फसलों को बचाया जाए ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के जर्जर तारों को बदला जाए ग्रामीण क्षेत्रों में जीडीए द्वारा नक्शा के रूप में ग्रामीणों को परेशान ना किया जाए लेबर सेंस के नाम पर गांव में गरीब लोगों द्वारा बनाए गए हुए मकानों पर लेबर सेंस ना लिया जाए वहीं एनसीआर के उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी ने कहा कि गन्ना मिलों को जब शुरू किया जाए जब पहले गन्ने का बकाया भुगतान कर दिया जाए प्रदेश सचिव प्रमोद त्यागी ने कहा कि जीडी के अधिकारी ग्रामीणों को नक्शे के रूप में परेशान करना बंद करें जिला प्रभारी दर्शन नेहरा ने कहा कि किसानों को अपनी टुबल पर कनेक्शन लेने पर बिजली विभाग रिश्वत की मांग करता है। दूसरी तरफ जिला अध्यक्ष मनोज तेवतिया ने कहा कि हम बार-बार ज्ञापन देते हैं लेकिन ज्ञापन का कोई पता नहीं उन पर क्या कार्रवाई हो गई है आगए से हमारी मांग है जो हम माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हैं उन पर क्या कार्यवाही हो उनके बारे में किसानों को सूचित करें महानगर अध्यक्ष ने कहा कि अगर 8 दिन में किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी युवा जिलाध्यक्ष विनय त्यागी ने कहा कि अगर मुरादनगर बिजली घर के दोषी कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया गया तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा किसानों की मांगों का ज्ञापन एडीएम प्रशासन रितु सुह को दिया गया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया मुख्य रूप से मनोज शर्मा मीडिया प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष अनुज पंडित, किशन कुमार, कैलाश चौधरी, प्रधान रोता सिंह, दीपक शर्मा, ग्राम अध्यक्ष रितेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, डॉ श्याम सुंदर त्यागी सहित अनेक किसानों ने भाग लिया।

About Post Author