आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी को बेस्ट कॉलेज का अवार्ड

Rajtilak Sharma

(ग्रेटर नोएडा) नॉलेज पार्क-3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी को बेस्ट कॉलेज से नवाजा गया है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित उपलब्धि एवं योगदान के लिए दिल्ली में आयोजित एक्सेलेंसी आइकॉनिक समारोह के दौरान यह पुरस्कार दिया गया। कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉयरेक्टर डॉ नकुल गुप्ता कॉलेज के प्रतिनिधि के रूप में समारोह में शामिल हुए। जिन्हें यह अवॉर्ड फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने दिया। इस उपलब्धि पर कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा है कि यह कॉलेज के सभी लोगों के लिए हर्ष की बात है कि कॉलेज को बेस्ट अवार्ड दिया गया है। वहीं आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ. नकुल गुप्ता ने कहा है कि यह सभी लोगों की मेहनत का परिणाम है जिससे कॉलेज को यह मुकाम हासिल हुआ है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे