Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सर्द मौसम पर प्राधिकरण ने जारी किये दिशा-निर्देश, सतर्कता आवश्यक

साधना। यमुना एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार को 12 बजे के बाद वाहनों की गति कम हो जाएगी। दिसंबर माह के सर्द मौसम में धुंध और कोहरे की स्थिति को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है। इस संदर्भ में प्राधिकरण ने जेपी इंफ़्राटेक को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को पंफलेट बांटकर जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें जागरूक किया जायेगा। अनुसरण के लिए वाहनों पर सीसीटीवी से नज़र रखी जाएगी।

प्राधिकरण के दिशा-निर्देश के अनुसार, जिन वाहनों की गति अधिकतम 100 किमी प्रति घंटा है, उनकी गति सीमा 75 किमी प्रति घंटा कर दी गयी है। वहीं, 80 किमी प्रति घंटा वाले वाहनों की गति 60 किमी प्रति घंटा कर दी गयी है। यह नियम 15 फरवरी 2024 तक लागू रहेगा। सर्दियों में धुंध के कारण सड़क हादसे रोकने के लिए वाहनों की गति कम करने के साथ प्राधिकरण द्वारा कुछ अन्य कदम भी उठाए गए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले नागरिकों को दुर्घटनायों से बचाने के लिए पंफलेट बांटे जायेंगे। साथ ही सभी टोल प्लाजा पर पब्लिक एनाउंस सिस्टम से भी लोगों को जागरूक किया जायेगा तथा सावधानी एवं पूर्वावधानों की जानकारी दी जाएगी

Exit mobile version