Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भ्रष्टाचार के आरोप में आंग सान सू को 26 साल की सजा

आंग सान सू

अंकित कुमार तिवारी। सैन्य शासित म्यांमार की एक कोर्ट ने देश की अपदस्थ नेता आंग सान सू के लिए सजा का ऐलान कर दिया है। जिसके मुताबिक अब आंग सान सू को दो और भ्रष्टाचार के आरोंपों में 26 साल की सजा सुनायी गयी है। 77 साल की आंग सान सू को इससे पहले इस मामले में दो से तीन साल की सजा सुनायी गयी थी। हालांकि उन्होंने अपने उपर लगे भ्रष्टाचार के सभी आरोपो से इंकार कर दिया है। बता दें कि आंग सान सू पर कई साल पहले मादक पदार्थों की तस्करी के लिए दोषी ठहराए गए टाइकून माउंग वीक से 550,000 अमरीकी डॉलर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। उन पर अवैध रूप से आयात करने और वॉकी-टॉकी रखने, कोरोना वायरस प्रतिबंधों का उल्लंघन करने, देश के आधिकारिक रहस्य अधिनियम, देशद्रोह, चुनाव धोखाधड़ी और पांच अन्य भ्रष्टाचार के आरोपों का उल्लंघन करने के आरोप में 23 साल की सजा सुनाई थी। वही सामने आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘सू की का स्वास्थ्य अच्छा है। सेना की कोर्ट में पत्रकारों को सुनवाई में शामिल होने से रोक दिया गया और सू की के वकीलों को मीडिया से बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया’। इस दौरान 77 साल की सू की को 1 फरवरी 2021 को हिरासत में लिया गया था। इसके साथ ही सेना ने तख्ता पलट करते हुए उनसे सत्ता छीन ली थी। वही अब बताया जा रहा है कि सेना ने देश में 2023 में नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा की है।

Exit mobile version