Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पत्रकार वार्ता में सो गए अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा

पत्रकार वार्ता में सो गए अशोक गहलोत के सलाहकार

पत्रकार वार्ता में सो गए अशोक गहलोत के सलाहकार

राजतिलक शर्मा। नेताओं के राज्यसभा, लोकसभा, और विधानसभा में खर्राटे लेना कोई नई बात नहीं है। ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान सरकार का वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा एक मीटिंग के दौरान सोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने लोढ़ा की चुटकी ली है।जानकारी के अनुसार राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार के चार साल पूरा होने पर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य को बताने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी सरकार के चार साल के विकास कार्यों को गिना रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गलहोत के सलाहकार व विधायक संयम लोढ़ा महेंद्र चौधरी के बगल में ही बैठे थे। कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें नींद आ गई। वो मंत्री के बगल में बैठकर आराम से खर्राटे लेते रहे।जब तक विधायक संयम लोढ़ा को जगाया गया तब तक देर हो चुकी थी और किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि ‘राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाने के बाद थक कर सोते हुए मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार विधायक, संयम लोढ़ा जी’ बता दें कि सिरोही जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने जिले के कई विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया। जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने कलेक्टर परिसर में सूचना और जनसंपर्क कार्यालय इस भवन में राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने 4 साल में बेहतरीन काम किया है। उन कार्यों के विकास को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन सूचना आयोग विभाग की ओर से आयोजित की जिला स्तरीय प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित होगी।

Exit mobile version