क्या शादी के बंधन में बंधने वाले है, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा।

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा।

पलक डोबरियाल। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और मशहूर अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा आजकल अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में दोनो एक दूसरे के साथ रेस्टोरेंट में दिखे जिस से उनकी डेटिंग की अफवाह फैली और उनके कुछ फोटोज विडियोज भी वायरल हुए जिस में दोनो एक साथ नजर आए थे अभी कुछ दिन पहले ही , जब संसद में उन्हें मेहुल चौकसी के मुद्दे को उठाने की अनुमति देने का अनुरोध किया, तो धनकड़ ने कहा “ आप पहले से ही सोशल मीडिया पर पर्याप्त जगह घिर चुके हैं ”। यह आपके लिए मौन का दिन हो सकता । और इतना ही नहीं, जैसे ही राघव चड्ढा संसद से बाहर निकले तो रिपोर्टर को जवाब देते हुए, राघव चड्ढा ने मुस्कुराहट के साथ कहा। “ आप मुझसे राजनीति के सवाल करें , परिणीति के सवाल ना करें और मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके साथी नेता राघव चड्ढा को टैग कर  आशीर्वाद देते हुए ट्वीट करा कि “ मैं @ragav_chadha और @parineetiChopra को हार्दिक बधाई देता हूं । उनके मिलन को प्यार, आनंद , और साहचर्य की प्रचुरता से नवाजा जा सकता है । मेरी शुभकामनाएं!!!” उन्होंने ट्वीट किया। इस ट्वीट के बाद लोगों ने आश्चर्य जताया, क्योंकि परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अभी तक अटकलों पर कोई जवाब और अपने रिश्ते की कोई सफाई नही दी थी । जबकि कुछ लोगों ने नेता संजीव अरोड़ा का ट्वीट देख परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को बधाई देना शुरू कर दिया ।

About Post Author

आप चूक गए होंगे