अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह ने किया सरेंडर

अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह ने किया सरेंडर

लवी फंसवाल। खालिस्तान के समर्थक अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह ने रविवार  की शाम को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।  बल्कि अमृतपाल की तलाश अभी भी जारी है।  पुलिस ने पांच लोगों समेत  हरजीत सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत (रासुका) लगाया है।  अमृतपाल के इन समर्थकों में दलजीत सिंह कालसी, भगवंत सिंह गुरमीत सिंहखालिस्तान और  बसंत सिंह शामिल हैं। अभी हरजीत सिंह को उसके समर्थकों सहित असम की  ड्रूबगढ़ जेल में भेज दिया गया है। आपको बतादे कि रविवार शाम खलिस्तान के समर्थक अम्रतपाल  के चाचा हरजीत सिंह ने सरेंडर कर दिया है। पंजाब में फिलहाल अभी भी तनावपूर्ण स्थिति गरमाई हुई है। जिसके चलते आज भी पंजाब में इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी। हालांकि अमृतपाल की तलाश अभी तक जारी है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अमृतपाल के पकड़े जाने पर उसके खिलाफ भी रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने जांच में पता लगाया है कि अमृतपाल के संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी हैं साथ ही विदेशों में फंडिंग करने की मजबूत संपर्क मिले हैं। सरकार ने मामलों को संगीन होते देख  खालिस्तान के समर्थक वहां की संगरूर की सांसद सिमरन सिमरनजीत सिंह मान के समेत 75 समर्थकों के ट्विटर  हाथों को निलंबित कर दिया है।जिसमें बताया जा रहा है कि पंजाब के कुछ पत्रकार भी शामिल हैं ।

About Post Author