किसान आयोग के गठन को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु का गाजियाबाद में धरना शुरू

आयोग

आयोग

अनुष्का वर्मा- किसान आयोग के गठन और किसानों की कई समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु ने उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर अपनी अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार से शुरू हो गया। इसी को लेकर आज गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर मनोज नागर के नेतृत्व में अनेक किसान धरने पर बैठ गए। इसको लेकर प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन भानु के मनोज नागर ने कहा है कि भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह द्वारा किसान आयोग के गठन व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गन्ना संस्थान लखनऊ में पंचायत का आयोजन किया था तथा 19 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था उत्तर प्रदेश सरकार की अनदेखी के अनदेखी के कारण भारतीय किसान यूनियन भानू ने पूरे देश और उत्तर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय तहसील पर 23 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है जब तक उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार किसान आयोग के गठन के लिए लिखित नहीं देती है जब तक यह धरना पूरे प्रदेश में जारी रहेगा। धरने के दौरान भारतीय किसान यूनियन भानु जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, दीपक शर्मा, अरविंद कुमार, आनंद वर्मा, कृष्ण कुमार, विपिन कुमार, सोनी वर्मा, मुकेश त्यागी, करण प्रताप सिंह सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी ने भाग लिया

About Post Author

आप चूक गए होंगे