जनसभा को लेकर प्रशासन और ओवैसी के बीच नहीं बनी सहमति

ओवैसी
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। सभी पार्टियां जनता तक अपनी बात पहुंचाने की कवायद में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का आज मेरठ दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने जनसभा की इजाजत नहीं दी। इसके बाद ओवैसी को रैली स्थगित करनी पड़ी।
बता दें, शहर के नौचंदी ग्राउंड में ओवैसी की जनसभा आयोजित की गई थी जिसकी प्रशासन ने इजाजत नहीं दी। बीती रात पुलिस ने इजाजत नहीं होने का हवाला देकर टेंट हटाने शुरू कर दिए। वहीं इसका विरोध करते हुए एआईएमआईएम के पूर्व मेयर माजिद खान, यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली समेत पार्टी के दूसरे नेता धरने पर बैठ गए।