भारतीय टीम ने कप्ताान कोहली के बर्थडे पर दिया शानदार उपहार, जानिए इंडिया का रन रेट

विराट कोहली के जन्मदिवस पर टी20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत(अफगानिस्तान का तोड़ा रन रेट रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के जन्मदिवस पर टी20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बीती शाम को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में भारतीय जाबाज खिलाड़ियों ने 6.3 ओवर में जीत हासिल कर ली है। इके अलावा 5 विकेट से करारी हार देकर स्कॉडलैंड को टी20 वर्ल्डकप की राह से भटका दिया है।
दरअसल भारतीय टीम की इस शानदार जीत ने अफगानिस्तान के रनरेट का रिकॉर्ड चकना-चूर कर दिया है। ओपनिंग करने गए के एल राहुल ने 19 बॉल में अर्धशतक लगा दिया। मालूम हो, स्कॉडलैंड ने भारतीय टीम के सामने 86 रनों का लक्ष्य रखा ता। जो विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम ने 6.3 ओवर में 2 विकेट खोने के साथ लक्ष्य को भेद दिया। भारत की इस जाबाजी को दुनिया सलाम कर रही है।
माना जा रहा है कि कप्तान विराट कोहली के जन्म दिवस की गिफ्ट के बतौर भारत को बड़ी खुशी प्रदान की गई है। मैच के दौरान के एल राहुल की तूफानी बल्लेबाजी ने स्कॉडलैंड टीम के छक्के छुड़ा दिए, उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाकर शानदार प्रदर्शन किया। वही, रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।
स्कॉडलैंड को पछाड़कर टीम इंडिया ने नेट रन रेट के मामले में अफगानिस्तान को काफी पीछे छोड़ दिया है। भारत का रन रेट +1.619 हो गया है, जबकि अफगानिस्तान का +1.481, न्यूजीलैंड का +1.277 है। ग्रुप दो में भारत का रन रेट सबसे बेहतर हो गया है। इससे पहले भारत ने 2016 में मीरपुर में बांग्लादेश को 59 गेंद शेष रहते शिकस्त दी थी।