भाजपा के किसान प्रेम पर अखिलेश ने जताया शक

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। सभी राजनीतिक दल सत्ता के शिखर पर काबिज़ होने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में वापसी का नया पैंतरा आज़माया है। इस बार बीजेपी ने रुठे हुए किसानों को मनाने के लिए किसान सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। इस अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से की जाएगी। इसके तहत किसानों को कृषि कानूनों के लाभ, एमएसपी की गारंटी और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के इसी किसान प्रेम पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शक जताते हुए तंज कसा है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बातों की खेती करने वाले किसान सम्मेलन करेंगे। इसी सिलसिले में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “सुना है बातों की खेती करनेवाली भाजपा यूपी में ‘किसान सम्मेलन’ करेगी। अन्नदाता का मतदाता बनने का समय जब निकट आया तब जाकर भाजपा को किसानों की याद आयी। किसान भाजपाइयों के बहकावे-फुसलावे में नहीं आनेवाले। 2022 में किसान एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे।”

About Post Author

आप चूक गए होंगे