सिंधु जल संधि पर भारत के फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, हवाई क्षेत्र बंद

प्रियांशु, (ग्रेटर नोएडा) पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने जब पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक तेवर दिखाए, तो पड़ोसी मुल्क में अफरा-तफरी मच गई। भारत की कार्रवाई से घबराकर पाकिस्तान ने गुरुवार को इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख, वरिष्ठ मंत्री, और सैन्य व नागरिक अफसर शामिल हुए। चर्चा का मुख्य केंद्र रहा—भारत का पानी रोकने की चेतावनी।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस बैठक में साफ कहा गया कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि के तहत मिलने वाले पानी को रोकने की कोशिश की, तो इसे सीधे-सीधे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के महज़ एक दिन बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को नयी दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में पाकिस्तान के साथ मौजूदा रिश्तों को लेकर कई कड़े और निर्णायक कदम उठाने का फैसला किया गया। सीसीएस ने अटारी में स्थित एकीकृत जांच चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का ऐलान किया।
इसके साथ ही एक और अहम निर्णय लिया गया—दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत अब पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस योजना के तहत पहले से जारी किए गए सभी पाकिस्तानी वीजा को भी रद्द कर दिया जाएगा।