आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति नॉर्थ ईस्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय शिलांग मेघालय के डॉक्टर प्रभात शंकर, वशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर ओम प्रकाश पांडेय सहित सहित कई शिक्षाविद ने भाग लिया। सभी अतिथियों का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया। कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. प्रभात शंकर ने रामायण, महाभारत और प्राचीन भारतीय कलाकृतियों के संदर्भ में छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे।

वहीं प्रोफेसर ओम प्रकाश पाण्डेय ने वैदिक संस्कृति, पृथ्वी और ब्रह्मांड के विषय में छात्रों को जानकारी प्रदान की। इसी के साथ ही जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली के प्रोफेसर हरजीत कौर, उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी की प्रोफेसर रश्मि सिंह, और मॉर्डन कॉलेज संगरूर पंजाब के प्रिंसिपल प्रो. विजय कुमार राय ने भी अपने विचार सेमिनार में साझा किए। इस मौके पर कॉलेज समूह के डॉयरेक्टर जनरल एकेडमिक डॉ. अंकुर जौहरी, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी की निदेशक डॉ. पूनम पाण्डेय, डीन डॉ. चंद्र शेखर यादव, डॉयरेक्टर प्रोफेसर उमेश कुमार, इंदु जैन, डॉ दिशा विद्यार्थी, मेघा राजपूत, राहुल कनौजिया, विशाल कुमार विकास यादव और सुहानी सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।