दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, नोएडा में AQI 175 के पार

प्रफुल्ल शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिवाली बीत जाने के बाद भी आसमान में धुंध की चादर चारों तरफ दिखाई दे रही है। नोएडा में प्रतिदिन प्रदूषण व धुल भरी हवा ने जिले के लोगों की नाक में दम कर रखा। एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 से लेकर 175 के बीच बना हुआ है, ऐसे में पर्यावरण और आम जन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

क्यों प्रदूषण ने तेजी पकड़ी?

धूल भरी हवा, निर्माण स्थलों पर खुली पड़ी सामग्री, बागवानी, कचरे के ढेर, सड़क की धूल और फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआ बढ़ते प्रदूषण का कारण बने हुए हैं।

सरकार ने प्रदूषण से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं जिनमें स्वच्छ/वैकल्पिक ईंधन जैसे- (1)गैसीय ईंधन (सीएनजी, एलपीजी आदि), इथेनॉल मिश्रण आदि का प्रचलन;

(2) स्वच्छ उत्पादन प्रक्रियाओं को बढ़ावा देना। (3) प्रमुख उद्योगों द्वारा ऑन-लाइन सतत (24×7) निगरानी उपकरणों की स्थापना की गई है ।

शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त कर्मचारी सेक्टर- 78 में वेद वन के पास वाली सड़क पर सफाई करते देखे गए। इसी के साथ ही दो मोबाइल एंटी स्मॉग मशीन खरीदने की अनुमति भी मिल गई है एवं वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी के छिड़काव कराएं। सड़कों पर पानी का छिड़काव कूड़े के ढेर आदि में आग न लगे इस पर निगरानी रखने को कहा गया है। जिससे क्षेत्र में धुआं, जहरीली हवा कम हो।

About Post Author

आप चूक गए होंगे