आईआईएमटी समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल का मनाया जन्मदिन

(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को कॉलेज के सभी लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने सभी के साथ मिलकर केक काटा और लोगों ने उन्हें गुलाब के फूल देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
भावुक हुए डॉ. मयंक अग्रवाल
लोगों के प्यार को देखकर डॉ. मयंक अग्रवाल ने भावुक होकर कहा कि आप लोगों के प्यार ने मेरे जन्मदिन को खास बना दिया है। आप सभी आईआईएमटी परिवार का हिस्सा हैं। आप लोगों के बगैर आईआईएमटी अधूरा है। आप लोगों की ताकत से आईआईएमटी समूह सफलता के नए मुकाम हासिल कर रहा है। इस मौके पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के सभी डॉयरेक्टर, डीन, एचओडी व एचआर हेड सहित कॉलेज के अनेक लोग मौजूद रहे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे