राम नवमी के अवसर पर सुदर्शन पटनायक ने भगवान श्रीराम की एक अनोखी तस्वीर बनाई।

श्रीराम की एक अनोखी तस्वीर

श्रीराम की एक अनोखी तस्वीर

पलक डोबरियाल। रामनवमी हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। जो कि प्रत्येक वर्ष चैत्र के महीने में शुक्ल पक्ष के नौवें दिन मनाया जाता है। यह दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव के रूप में श्री राम नवमी मनाई जाती है। आज के दिन इस अवसर पर प्रसिद्ध और बहुत ही होनार कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भगवान श्री राम की एक सुंदर तस्वीर रेत कला से बनाई। सुदर्शन पटनायक ने इस तस्वीर को उडीसा के पुरी बीच पर बनाया था। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर साझा कर ट्वीट में लिखा – “ #रामनवमी के शुभ अवसर पर । ओडिशा के पूरी समुंदर तट पर #HappyRamNavmi के साथ मेरा सैंड आर्ट । #जयश्रीराम, उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा। अभी तक इस ट्वीट को  5500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं । आइए, थोड़ा और जानते हैं आज के दिन के बारे में श्री राम नवमी यह भगवान श्रीराम के जन्मदिन का प्रतीक, जिन्हें हिंदू पौराणिक कथाओं में भगवान विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है । इस दिन, लोग रामायण के पवित्र महाकाव्य के ग्रंथों सहित राम कथा, या भगवान राम के बचपन की कहानियों का पाठ सुनते हैं । यह आत्म निरीक्षण और आत्म प्रतिबिंब का दिन है और बुराई पर अच्छाई की जीत और ‘अधर्म’ पर ‘धर्म’ की स्थापना का प्रतीक है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे