वैसे तो आज-कल बैंक से जुड़े काम हम घर बैठे डिजीटली ही कर लेते हैं लेकिन कभी-कभी हमें बैंक जाने की भी जरुरत पड़ जाती है। और कभी-कभी ऐसा होता है कि हम बैंक जाते हैं और हमें बैंक बंद मिलते हैं क्योंकि हमें मालूम नहीं होता की बैंक की छुट्टी है। ऐसे में यदि हमें किसी जरूरी काम से बैंक जाना पड़ता है, तो हमें छुट्टी की पूरी लिस्ट देखकर ही बैंक के लिए निकलना चाहिए।
इस वीक में इन तारिखों को रहेंगे बैंक बंद
इस वीक में 8 सितंबर के दिन श्रीमाता शंकरदेवा तिथि के मौके पर गुवाहाटी जोन के बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। इसके बाद अगला बैंकिंग हॉलीडे 9 सितंबर को होगा। इस दिन हरितालिका तीज के मौके पर गंगटोक के बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।

About Post Author

आप चूक गए होंगे