दीपक झा। कर्नाटक में निर्वाचित हुए मुख्य्मंत्री सिद्धारमैया ने पहली ही बैठक में लागू किए अपने 5 वादे। शनिवार को कांटेवारा स्टेडियम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री समेत 8 मंत्रियों ने शपथ ली। हालाकी इससे राज्य सरकार पर 50000 करोड़ का बोझ पड़ेगा। वहीं इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विट कर लिखा -जो हम कहते हैं, उसे पूरा करते हैं! पहला दिन, पहली कैबिनेट मीटिंग – कर्नाटक को दी हुई हमारी 5 गारंटी को मंज़ूरी मिल चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान 5 बड़े वादे किए – 200 यूनिट तक बिजली फ्री, गरीब परिवार की मुखिया महिला को 2 हजार महीना, महिलाओं के लिए यातायात फ्री, बेरोजगारों को दो साल तक भत्ता – ग्रेजुएट को तीन हजार, डिप्लोमा को डेढ़ हजार, बीपीएल परिवारों को दस किलो चावल फ्री।
कांग्रेस ने अपनी पहली बैठक में लागू कर दिए किए गए वादे। आने वाले 3 राज्य में इसी साल विधनसभा होना है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। जनता को यह भरोसा दिलाना चाहती है। जो कांग्रेस पार्टी कहती है, वो करती है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे