24 घंटे में मिले 36 हजार से अधिक कोरोना मामले

भारत में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को पेश किए गए आंकडों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 36,401 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए हैं जबकि 530 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वहीं 39,157 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। बता दें, इन आंकड़ो के अनुसार देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। फिलहाल देश में अभी 3,64,129 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है, सक्रिय मामलों का यह आंकड़ा 149 दिनों में सबसे कम है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे