Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आज कोरोना के 21 हजार मामले आए सामने

कोरोना

कोरोना

खुशी भाटि। देश में कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। हर रोज कोरोना के नए मामलें सामने आ रहे हैं। साथ ही कोरोना के सामने कुछ लोग हार भी मान रहे हैं। पिछले 24 घंटो में कोरोना से 67 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। शनिवार को भी लगातार तीसरे दिन कोरोना के 21 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं। वहीं लगातार कोरोना संक्रमित लोगों कि संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटो में कोरोना के 21,411 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही 20,726 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। शनिवार को 618 नए केस सामने आए हैं और कुल मामले 1,50,100 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण का दर 4.46 फीसद दर्ज हुआ है।
पिछले 24 घंटो में 67 लोगों के साथ-साथ इससे पहले शुक्रवार को भी 60 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार के मामलों के सामने शनिवार के मामलों की संख्या कुछ कम है। गुरुवार को कोरोना के 21,566 और शुक्रवार को 21,880 केस सामने आए थे। घबराने की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन भी कोविड के 21 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। स्वास्थय मंत्रालय के आकड़ो को देखते हुए हमे कोविड नियमों में ढिल नहीं करनी चाहिए और टीकाकरण समय पर पूरा कराना चाहिए। साथ ही सार्वजनिक स्थलों में मास्क का प्रयाग करना चाहिए क्योकि मास्क पहनकर खुद के साथ साथ दूसरे लोगों की भी कोरोना से सुरक्षा होगी

Exit mobile version