1 मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान को लग सकता है बड़ा झटका, वैक्सीन की कमी हो सकती है संभावित वजह

देश में कोरोना वायरस का आतंक जारी है। वायरस की दूसरी लहर से तबाही मची हुई है। ऐसे में बस एक ही राहत थी कि 1 मई से 18 साल के ऊपर के लोगों के टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू होने वाला है पर अब आने वाली खबर के मुताबिक कोविड-19 टीकों की कमी के चलते इस टीकाकरण अभियान पर रोक लग सकती है।
कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। देश में कोरोनावायरस का उत्पात बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या भी हर रोज़ बढ़ रही है ऐसे में अगर केंद्र सरकार के कोरोना टीकाकरण अभियान को झटका लगता है तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं। बता दें कि कई अलग-अलग अध्ययनों की रिपोर्ट के अनुसार देश में 1 मई से कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपनी पीक पर होगी।
इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को कहा गया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक पहले से उपलब्ध हैं और उन्हें अगले तीन दिनों में 20 लाख खुराक और मिलेंगी। साथ ही केंद्र सरकार 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीके उपलब्ध कराना आगे भी जारी रखेगी।

About Post Author