हिमाचल प्रदेश में वाहनों पर गिरा पहाड़, 60 लोग मलबे में फंसे

हिमांचल प्रदेश के किन्नौर से दर्दनाक हादसा सामने आया है। ज्यूरी रोड के निगोसारी और चौरा के बीच पहाड़ दरकने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, हादसे के दौरान 60 से अधिक लोग मलबे में फंस गए है। ज्यूरी रोड किन्नौर से हरिद्वार जाने वाले नेशनल हाईवे-5 से सटा हुआ है। जांच के अनुसार अभी तक 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे में फंसे लोगों को बचाने में लगी है। मलबे में एक रोडवेज भी फंस गई है। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंच गए है। पुलिस ने बताया कि पिछले महीने भूस्खलन से पहाड़ की दरारें खिसकने से बस्पा नदी का पुल टूट गया था उसी दौरान 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 राजस्थान, 2 छत्तीसगढ़, 1 महाराष्ट्र और 2 दिल्ली के लोग शामिल थे। भावानगर एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि हादसा बुधवार दोपहर 12:40 के करीब हुआ है। फिलहाल स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।