हत्या के आरोपी सुशील को रेलवे ने नौकरी से किया सस्पैंड, 2015 से रेलवे ने दी थी नौकरी

हत्या के आरोपी सुशील कुमार की मुश्किले लगातार बढ़ रही है। गिरफ्तार हो चुके पहलान को अब उत्तर रेलवे ने नौकरी से सस्पैंड कर दिया है। रेलवे ने सुशील को हिरासत में लिए जाने के बाद इस पर काम करना शुरू कर दिया था। इसकी जानकारी मंगलवार को उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने दी। उन्होंने कहा कि रेसलर सुशील को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार दिल्ली सरकार की तरफ उत्तर रेलवे बोर्ड को सुशील कुमार के बारे में एक रिपोर्ट मिली जिसमें पहलवान पर एफआईआर दर्ज होने की बात कही गई है। बता दें कि 2015 से सुशील कुमार रेलवे अधिकारी होने के साथ दिल्ली सरकार में डेप्युटेशन पर कार्यरत था।

About Post Author

आप चूक गए होंगे