स्मोकी आई लुक किसी को भी कर सकता है आकर्षित, रखें कुछ बातों का ध्यान

मेकअप में बहुत से ऐसे लुक हैं जिन्हें इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है ,लेकिन उन सबसे जो सबसे ज्यादा ऑय मेकअप पसंद किया गया है वो है स्मोकी आई मेकअप। जी हाँ, स्मोकी आई मेकअप किसी भी लुक को परफेक्ट बना देता है। यही नहीं इससे आप बेहद आकर्षक और सुंदर दिखती हैं। सभी लड़कियां स्मोकी आई मेकअप करना चाहती हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता की आखिर ये किस तरह करें जिससे ये मेकअप बिलकुल प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की तरह हो।

कुछ बातों का रखना होगा ध्यानः
अगर आप चाहती हैं कि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे तो स्मजप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। आंखों के अंदर के कोनों में वाइट या चटक रंग लगाकर स्मोकी आइज को और भी खूबसूरत बना सकती हैं। अगर आपकी आंखों पर रिंकल्स है तो ब्राउन या हल्के शेड्स का इस्तेमाल करें, ताकि आपक यंग दिख सके. बहुत ज्यादा काजल या शैडो लगाने से बचें। किसी पार्टी या फंक्शन में जा रही हैं तो आखों को परफेक्ट दिखाने के लिए तीन शेड्स का इस्तेमाल करें, जिसमें एकआइशैडो को लगाने के बाद अच्छी तरह स्मज करें. इसे शेड्स अच्छी तरह ब्लैंड हो जाएंगे। डार्क सर्कल्स से बचने के लिए लोअर लैशलाइन पर हल्के हाथों से ब्लैक लाइनर स्मज करें. इससे वो डार्क सर्कल्स जैसे नहीं लगेंगे। स्मोकी लुक को फाइनल टच देने के लिए पलकों पर मस्कारा लगाना न भूलें और इसे पलकों पर घुमाव देते हुए लगाएं.

About Post Author

आप चूक गए होंगे