सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के 9000 से ज्यादा पद समाप्त, राजनाध सिंह ने दी मंजूरी

काजल शर्मा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को मिलिट्री इंजीनियरिंग सेवाओं के 9,304 पदों को खत्म करने की मंजूरी दी। रक्षामंत्री ने यह फैसला लेफ्टिनेंट जनरल शेकातकर की सिफारिशों के आधार पर लिया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल के नेतृत्व में बनी समिति ने सशस्त्र बलों की युध्दक क्षमता और रक्षा खर्च को संतुलित करने के सुझाव दिया था। इंजीनियर-इन-चीफ, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के द्वारा की गई सिफारिशों के अनुसार, मूल एवं औधोगिक कर्मचारियों के कुल 13,157 पदों में से एमईएस के 9304 पदों को खत्म करने की इज़ाजत दे दी है। रक्षा मंत्रालय के कहा “समिति द्वारा की गई सिफारिशों का उद्देश एक प्रभावी कार्यबल बनाना है, जो एक कुशल और लागत प्रभावी तरीके से उभरते परिदृश्य में जाटिल मुद्दों को संभालते हुए काम कर सके।

About Post Author

आप चूक गए होंगे