सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पहली बार महिलाएं भी दे सकेंगी एनडीए की परीक्षा

नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में पहले महिलाओं को शामिल होने की अनुमति नहीं थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को बदलते हुए एनडीए में महिलाओं को शामिल होने की अनुमति दे दी है। उच्च न्यायलय के इस निर्णय के बाद देश की लाखों महिलाओं के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिल रही है। बता दें इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होता है और इस वक्त परिक्षार्थी दूसरे दौर की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा महिलाओं को इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इसके लिए एप्लीकेशन पोर्टल को एक बार फिर से खोला जा सकता है।

About Post Author