हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में नौ नए न्यायधिशों को नियुक्त किया गया है जिन्होंने अभी शपथ नही ली है। आज नियुक्त किए गए जजों को सीजेआई एनवी रमण शपथ दिलाएंगे। इन नौ नए न्यायधीशों में तीन महिला न्यायधीश भी शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह उच्चतम न्यायालय के अतिरिक्त भवन परिसर के सभागार में होगा। मंगलवार को न्यायधीशों के शपथ ग्रहण करने के बाद सीजेआई रमण समेत जजों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी, जबकि स्वीकृत संख्या 34 होती है। यह अभी तक का सबसे बड़ा शपथ समाहरोह होगा क्योंकि देश में अभी तक कभी ऐसा नही हुआ कि देश में इतने सारे जजों ने एक साथ शपथ ली हो।
आज ये नौ नए जज लेंगे शपथ
सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों के रुप में पद की शपथ लेने वाले नौ नएन जजों में शामिल है- न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना, न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार, न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश, न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और पीएस नरसिम्हा।

About Post Author