सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट, किसानों और युवाओं पर विशेष ध्यान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। मुख्यमंत्री ने पहला पेपरलेस बजट पेश किया। आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार बजट में स्पेशल कोविड पैकेज का एलान किया। साथ ही बजट में किसानों और युवाओं को भी रिझाने की कोशिश की गई है। सीएम गलहोत ने कहा है अगले साल से कृषि बजट पेश किया जाएगा। इसी के साथ ही घोषणा की गई है कि राज्य के हर ब्लॉक में स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को बस में मुफ्त सफर करवाया जाएगा। वहीं रोजगार के लिए लोगों को 50 हजार रूपये का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।

About Post Author

आप चूक गए होंगे