सावन के पहले सोमवार मंदिरों में भारी भीड़, गंगा में आस्था की डुबकी

आज सावन का पहला सोमवार है। देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया. मंदिर पहुंचे लोग मास्क पहने नजर आए. साथ ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा है.
सावन के महीने की शुरुआत कल (25 जुलाई) से हुई है. सावन का सोमवार भक्तों के लिए खासा महत्व रखता है. बता दें कि सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है. इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. पहला सोमवार 26 जुलाई, दूसरा 02 अगस्त, तीसरा 9 अगस्त, चौथा और आखिरी सोमवार का व्रत 16 अगस्त को रखा जाएगा. मान्यता है कि शिवभक्तों के लिए सावन का महीना सबसे प्रिय माना जाता है। कई लोग सोमवार के दिन व्रत रखते हैं। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी करते हैं। सोमवार का दिन भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है।

About Post Author