Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सर्दियों में रखे अपने बच्चों का इस तरीके से ख्याल

बच्चों

विंटर सीजन में सर्दी,जुकाम बुखार, स्किन का फटना, ड्राईनेस आदि समस्याएं आम हैं.वहीं अगर बात बच्चों की जाए तो सर्दियों में छोटे बच्चों को ज्यदा ठंड लगती हैं. ऐसे में जरूरी है कि उनकी ज्यादा देखभाल की जाये. बदलता मौसम और तापमान में लगातार उतार- चढाव सामान्य तौर पर शरीर के लिए परेशानी ख़डी कर सकते हैं. इसलिए बच्चों का सर्दी के मौसम में खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. वयस्कों के लिए भी यह मौसम कई शारीरिक स्मसयाओं की वजह बन सकता हैं. इस मौसम में बच्चों की स्किन बहुत ड्राई हो जाती हैं. जिसकी वजह से त्वचा पर एलर्जी और रैशेज हो जाते हैं. इसी वजह से बच्चों को खुजली की समसया होने लगती हैं.वहीं ज्यादा कपड़े पहनने की वजह से वह घुटन महसूस करने लगते हैं. इसीलिए उनका खयाल रखना बेहद जरूरी हो जाता हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने जा रहे है, जिनकी मदद से आप बच्चे का खास ध्यान रख सकते हैं.


विंटर सीजन में ऐसे रखें बच्चों का ख्याल


बड़ो की तरह बच्चों की भी रोजाना सफाई जरूरी है, इसलिए उन्हें नियमित रूप से नहलाना जरूरी हैं. हम कई बार बच्चों को जरूरत से ज्यादा कपडें पहना देते हैं, इस वजह से आया पसीना त्वचा के पोर्स बंद छिद्र खुल जाते हैं. इनके खुलने से बच्चा फ्रेश और तरोताजा महसूस करता हैं.लेकिन ख्याल रखें. इस, मौसम में बच्चों को गुनगुने पानी में नहलाएं, वो भी 5 मीनट से ज्यादा नहीं. वहीं अगर बच्चे को नहला नही पा रहे हैं तो गुनगुने पानी में तौलिया निचोड़कर उससे बच्चे का पुरा शरीर साफ किया जा सकता हैं. इसके बाद पुरी बॉडी में मॉश्च्राइजिंग क्रीम लगाने के बाद ही उसे कपड़े पहनाएं

Exit mobile version