सचिन वाजे को लेकर बीजेपी ने उद्धव सरकार को घेरा, कहा- सचिन वाजे का हो नार्कोटेस्ट

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सचिन वाजे से 12 घंटे तक पूछताछ की। सचिन वाजे को लेकर बीजेपी ने उद्धव सरकार को निशाने पर लिया है। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम कदम ने कहा है कि वाजे का नार्कोटेस्ट होना चाहिए। राम कदम ने कहा है कि वाजे की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना सरकार को देश से मांफी मांगनी चाहिए। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी सचिन वाजे का नार्कोटेस्ट होना चाहिए ताकि पता चल सके की उद्धव सरकार वाजे को क्यों बचाना चाहती है। दूसरी तरफ बीजेपी के एक दूसरे वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने भी इस मामले को लेकर कहा है कि एंटीलिया केस में और भी मुंबई पुलिस के अधिकारी शामिल हो सकते हैं इसी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। वहीं जांच एजेंसी आज सचिन वाजे को अदालत के सामने आज पेश करेगी।

About Post Author