संसद से लेकर सड़क तक किसान आंदोलन की गूंज, अमेरिका ने किया कृषि काननों का समर्थन

किसान आंदोलन की गूंज सड़क से लेकर संसद और देश से लेकर विदेशों तक सुनाई दे रही है। संसद में पिछले तीन दिनों से किसान आंदोलन की गूंज सुनाई दे रही है। इसी बीच अमेरिका ने मोदी सरकार के कृषि कानूनों का समर्थन किया है। अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि इन सुधारों से दुनिया में भारत के बाजार कद बढ़ेगा और निजी क्षेत्र में अधिक निवेश आकर्षित होगा। इसी के साथ ही जो बाइडन प्रशासन ने कहा है कि कृषि कानूनों पर शांतिपूर्ण विरोध एक संपन्न लोकतंत्र की एक बानगी है। दूसरी तरफ अमेरिका के कई सांसदों ने किसान आंदोलन के समर्थन में बयान दिया है। सांसद हेली स्टीवेंस ने कहा कि भारत में नए कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की खबर से चिंतित हूं। वहीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अभी खतरे में है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे