Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

शियोमी ने लॉन्च किया 8 जीबी रैम वाला नया स्मार्टफोन, जानिये कीमत

शियोमी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन रेडमी नोट 10S को नए अवतार में पेश कर दिया है।  रेडमी इंडिया की लेटेस्ट डिवाइस एक बेहतर मेमोरी के साथ आई है, जिसमें ज़्यादा रैम और स्टोरेज शामिल है। नए फोन की सेल 3 दिसंबर से शुरू हो गई है।  दरअसल शियोमी इंडिया ने इसी हफ्ते ऐलान किया है कि रेडमी नोट 10S को 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस फोन की सबसे खास बात इसका दमदार रैम वेरिएंट, इसकी बैटरी और कैमरा है।

फोन के नए अवतार रेडमी नोट 10एस वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 6जीबी और 64जीबी वेरिएंट की कीमत  14,499 रुपये है।


बता दें कि रेडमी नोट 10S को इसी साल मई में लॉन्च किया गया था, और इसकी शुरुआती कीमत  14,999 रुपये रखी गई थी। ग्राहकों के लिए इस फोन को डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।

 रेडमी नोट 10S में 6.43 इंच का फुल एचडी+ अमोल्डेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोलूशन के साथ आता है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। ये फोन MIUI 12.5 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। ये फोन 2.05 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ARM Mali-G76 MC4 जीपीयू दिया गया है।

Exit mobile version