विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी, आतंक फैलाने वालों में शिक्षित लोग भी हैं शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस मौके पर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के युवा में भविष्य को बदलने की शक्ति है, आपको तय करना है कि आप समस्या का हल करना चाहते हैं या समस्या का हिस्सा बनना चाहते हैं।उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में जो लोग आतंकवाद फैला रहे हैं उनमें कुछ-पढ़े लिखे लोग भी हैं। भारत की नई शिक्षा नीति को लेकर उन्होंने कहा जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनी है, वो पुरानी बेड़ियों को तोड़ने के साथ ही, विद्यार्थियों को अपना सामर्थ्य दिखाने की पूरी आजादी देती है।

About Post Author