लोकेशन-पे मॉडल के आधार पर मिलेगी सैलरी: गूगल

गूगल ने कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की सैलरी को लेकर बड़ा फैसला किया है। गूगल ने लोकेशन पे मॉडल के आधार पर कंपनी के सभी इम्पलाई को सैलरी देने का निर्णय किया है। इस मॉडल के तहत कंपनी अलग-अलग दूरी और निवास स्थान के आधार पर सैलरी में कटौती करेगी। इस मसले पर गूगल की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कंपनी का सैलरी पैकेज हमेशा लोकेशन पर आधारित होता है जिसका कंपनी स्थानीय बाजार के हिसाब से भुगतान करती है। इसमें अलग-अलग देश और शहरों के हिसाब से सैलरी तय की जाती है।
वहीं, इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए गूगल में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि अगर कंपनी के किसी एंप्लाई ने फुल टाइम वर्क फ्रॉम होम ले रखा है तो उसकी सैलरी में 10 फीसदी तक कटौती की जा सकती है। इसके अलावा लोकेशन के आधार पर कई कर्मचारियों के वेतन में 25% तक कटौती की जा सकती है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे