लोकल फॉर वोकल के लिए नोएडा में एप लांच, उद्यमियों को होगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान को पूरा करने के लिए इसके लिए औद्योगिक संगठन नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने आगे कदम बढ़ा दिए हैं। इसके लिए नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने ‘नीया बाजार’ ऑनलाइन पोर्टल व एप को सोमवार के दिन लांच कर दिया। लांचिंग के दौरान मुख्य अतिथि रहे गौतम बुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि नोएडा में एसोसिएशन की तरफ से यह एक अच्छा कदम उठाया गया है। पोर्टल और एप की मदद से जिले के उद्योग जगत को काफी मजबूती मिलेगी। वहीं इस मौके पर नोएडा विधायक पंकज सिंह और भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। पंकज सिंह ने कहा कि इस पोर्टल और एप पर अपने प्रोडक्ट की डिटेल डालकर उद्यमी अपने माल की पहुंच विदेशों तक ले जा सकते हैं। विदेशी खरीदार आप लोगों से संपर्क कर माल खरीदेगा। दूसरी तरफ एनइए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि इस पोर्टल की मदद से हम लोगों को एक-दूसरे के प्रोडक्ट की जानकारी मिलेगी और हम आपस में कच्चा माल खरीद सकते हैं। पहले हमें कच्चा माल विदेशों से आयात करना पड़ता था लेकिन अब स्थानीय स्तर पर काफी कुछ सामान मिल रहा है। जिसका लाभ हम सभी लोगों को मिल रहा है। इस मौके पर महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, मोहन सिंह, राजेन्द्र मोहन जिदल, कई उद्यमी भी शामिल रहे।